विधायक देवसर एवं निगम अध्यक्ष के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रोजगार दिवस

रोजगार दिवस के अवसर पर 6595 हितग्राहियो को 4851.24 लाख का हितलाभ किया गया वितरण
सिंगरौली।
राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डये, कलेक्टर अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, के गारिमामय उपस्थिति मे अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में मॉ सरास्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक बर्मा ने उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाऐ संचालित कर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को स्वा रोजगार स्थापना कर स्वंय को व्यवस्थिपित करने के लिए विभिन्न योजना संचालित की गई है।
विधायक बर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लिए स्वंय का उद्योग स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलंब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है। उन्होने कहा कि योजना अंतर्गत हितग्राहियो को मार्जिंग मनी सहायता, ब्याज अनुदान ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत अपना आवेदन कर स्वयं का रोजगार स्थापित करे। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश की पहचान निवेश मित्र राज्य के रूप में बनी है। प्रदेश देश में बड़ती हुई अर्थव्यावस्था वाले राज्यो में शामिल हो गया है।
इस अवसर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने हितग्राहियो को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओ को स्वंय का उद्योग व्यावसाय सुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना लागू की गइ्र्र है इसका उद्देश्य सभी वर्ग के युवाओ को स्वंय का उद्योग, सेवा, व्यावसाय स्थापित करने के लिए ऋण उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने युवाओ से आग्राह किया कि इस योजना का लाभ उठाकर अपना व्यावसाय स्थपित करे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की रोजगार पारक योजनाओ के संबंध में अवगत कराने के साथ योजनाओ का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
रोजागर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 1842 हितग्राहियो को 32 लाख 56 हजार, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के 683 हितग्राहियो को 1 लाख 23 हजार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 31 हितग्राहियो को 46.00 लाख,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत के 7 हितग्राहियो को 8.70 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ बिक्रेता के 655 हितग्राहियो 65.70 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के 3228 हितग्राहियो को 565.72 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम 16 हितग्राहियो को 196.00 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 78 हितग्राहियो को 413 लाख, मत्स्य पालन विभाग केसीसी के 42 हितग्राहियो को 2.65 लाख, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 7 हितग्राहियो को 132.00 लाख,संत रविदास स्वरोजगार योजना के 4 हितग्राहियो को 29.34 लाख,भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के 2 हितग्राहियो 12.26 लाख के लाभ से लाभान्वित कराया गया। इस अवसर पर उज्जैन जिले के महदिपुर में आयोजित राज्य स्तरी समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी मधु झा, अर्जुन गुप्ता, रीता सोनी, अमित यादव, अरविंद प्रजापति, उद्योग विभाग के प्रबंधक एस.आर मंसूरी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा, एलडीएम नितिन पटेल, डीपीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, कृष्णा पटेल, अलोक सिंह, संजीव सिंह, नगर निगम के उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह, दलवीर सिंह चौहान सहित हितग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *