माता शबरी की जयंती पर सतना में होगा कोल जनजाति महाकुंभ

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान होंगे शामिल
भोपाल।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथ्य में 24 फरवरी को सतना में माता शबरी की जयंती पर कोल जनताति महाकुंभ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्षता करेंगे।
सतना के मैत्री पार्क, हवाई पट्टी मैदान में अपरान्ह 2.30 बजे होने वाले कोल जनजाति महाकुंभ में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुमीना सिंह मांडवे, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखिलावन कोल और अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रोतेल भी मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान 50 हजार 699 लाख रूपये लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास एवं 2 हजार 565 लाख रूपये लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही भारत शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना के द्वितीय चरण के तहत 550 करोड़ रूपये की लागत से तैयार 150 एमबीबीएस सीट की क्षमता वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *