नगरीय प्रशासन मंत्री ने तिल्दा को दी लाखो की सौगात

तिल्दा। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तिल्दा नेवरा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग और सिद्धांतों पर चल रही है। गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं। बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है।
इस दौरान जैतखंभ में पालो चढ़ाकर सतनामी समाज के द्वारा सतनाम सन्देश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बच्चों बुजुर्ग एवं महिलाओ ने गुरु घासीदास बाबा की जयघोष करते हुए बाजे गाजे की धुन पर नाचते थिरकते रहे। रथ को बेहद ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब रथ पे विराज मान थे। इसके बाद अखाडा प्रदर्शन भी किया गया। बाबा गुरूघासी दास जयंती कार्यक्रम में मंत्री शिव डहरिया ने उपस्थित होकर तिल्दा नगर पालिका को लाखो अनेक विकास कार्यो की सौगात दी। इनडोर स्टेडियम की स्वीकृति ,आंबेडकर भवन के बाउंड्री वाल हेतु २५ लाख रूपए ,ट्यूबलाइट हेतु स्वीकृति दी तीन करोड़ भूमि पूजन , आश्रय स्थल भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है इसके साथ ही सड़क नाली निर्माण जैसे अनेक विकास कार्यो की सौगात दी। इस दौरान बाबा गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में धर्मगुरु राजगुरु बालदास साहेब, युवा राज खुशवंत साहेब , मंत्री शिव डहरिया ,राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया एवं सतनामी समाज व अन्य समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *