दुर्ग। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से नगर निगम दुर्ग के 10500 से अधिक गरीब हितग्राहियों को लाभ पहुॅचाया गया है। नगर पालिक निगम दुर्ग ने प्रतिदिन चार वार्डो में शिविर का आयोजन किया जाता है। अब तक कुल 195 शिविर आयोजित किया जा चुका है। वर्तमान में दुर्ग शहर के स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन 4 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक संख्या में श्रमिक हितग्राहियों ने इलाज के लिए रुचि दिखाई दे रहा है। साथ ही साथ प्रति वार्डो में निगम के अधिकारियों ने श्रमिक कार्ड का भी पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में शहर के सभी वार्ड जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्ड में स्वास्थ्य के प्रति स्लम क्षेत्र के निवासियों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही मितानिनें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी लोगों को इसकी जानकारी देकर जागरुक करने के साथ उनकों स्वास्थ्य लाभ प्रदान की जा रही है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व योजना के नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर के मार्गदर्शन में सुचारु रुप से दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत संचालन किया जा रहा है। आज वार्ड क्रं 37 आजाद वार्ड, वार्ड 54 पोटियाकला, वार्ड 19 शहीद भगत सिंह वार्ड, और वार्ड 32 ब्राम्हणपारा ढीमर पारा के स्वास्थ्य शिविरों में कुल 263 हितग्राहियों ने नाम दर्ज कराकर 211 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य का जांच करा दवा लिए।