तिल्दा। वन विभाग द्वारा लगातार लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाली गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई कर रहा है। इसी तारतम्य में डीएफओ के नेतृत्व में 31 दिसंबर की देर रात पेट्रोलिंग के दौरान तिल्दा सर्कल के चेक पॉइंट पर गाड़ियों को जब्त किया गया है । हम आपको बतलादे की इस दौरान कौहा और साजा लकड़ी के अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़े गए है । इसका आंकलन लगभग 3 से 4 घन मीटर है। इसी प्रकार 30 दिसंबर को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान एक वेन को जब्त किया गया था। वेन में साजा लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। लगभग 2:5 घन मीटर का था। डीएफओ विशवेश ने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 व कास्ट चिरान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।