नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में अब गिरावट का दौर जारी है। देश में लगातार छठे दिन 25,000 से कम मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,47,343 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 पर पहुंच गई है। इसके अलावा बात करें रिकवरी दर की तो अब तक 97 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 22,274 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
शुक्रवार को कोविड-19 के 23,068 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। इस दौरान 336 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के 16 करोड़ से ज्यादा टेस्ट सैंपल लिए जा चुके हैं।
देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों की दर तीन फीसदी से कम है।
सक्रिय मामलों के आधार पर भारत का दुनिया में दसवां स्थान है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।