कैलिफोर्निया । दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की कैलिफोर्निया स्थित नैवरलैंड संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है। बर्केल के प्रवक्ता ने गुरुवार को ई-मेल के जरिये बताया कि उद्योगपति ने सैंटा बारबरा के निकट लॉस ऑलिवोस में स्थित 2,700 एकड़ की इस संपत्ति को लैंड बैंकिंग
योजना के तहत खरीदा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल
की खबर के अनुसार, बर्कले को यह संपत्ति 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर में बेची गई है। बर्कले निवेश कंपनी यूसेपा कंपनीज
के सह-संस्थापक रहे जैक्सन के सहयोगी रहे हैं। साल 2016 में संपत्ति की कीमत दस करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगी गई थी। अगले साल इसे कम करके 6 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था।
12,500 वर्गफुट के मुख्य आवास के अलावा इसमें 3,700 वर्ग फुट का पूल हाउस है। इसके अलावा एक अलग भवन भी है, जिसमें 50 सीटों वाला मूवी थियेटर और एक डांस स्टूडियो है। माइकल ने यह घर 1987 में 1.95 करोड़ डॉलर में खरीदा था। यह घर जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जांच के घेरे में आ गया था. इस घर में 6 बेडरूम हैं। 12500 वर्गफुट के घर और दो गेस्ट हाउस समेत 22 भवन हैं।