मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाया गया 250 क्विंटल धान बॉर्डर पर जब्त

कवर्धा। मध्यप्रदेश से 12 चक्का ट्रक में 250 क्विंटल धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था । स्टेट बॉर्डर चिल्फी में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए धान से भरे ट्रक काे पकड़ा । पूछताछ में पता चला कि इसे बेचने के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं थे । मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बॉर्डर धवईपानी (चिल्फी) में नेशनल हाइवे पर धान के अवैध परिवहन को रोकने बैरियर बना है । बैरियर पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम तैनात की गई है। इसी कड़ी में गुरुवार रात 12 चक्का ट्रक क्रमांक- एमपी 07 एचजी 7545 में 550 बोरी में 250 क्विंटल धान आ रहा था । टीम ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोकवाया । धान परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र पूछा, लेकिन ट्रक ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे । इस पर टीम ने धान से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।

जब्त धान की कीमत 4.67 लाख रुपए :

ट्रक में 550 बोरी में 250 क्विंटल धान जब्त की गई है। इसे बिलासपुर शहर में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए धान की कीमत 4.67 लाख रुपए बताई जा रही है। बोड़ला एसडीएम और एसपी के निर्देशन में चिल्फी टीआई रमाकांत तिवारी ने यह कार्रवाई की है।
1 महीने में 994 क्विंटल धान पकड़ चुकी पुलिस
छग में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु हुई, इससे पहले ही चिल्फी पुलिस धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई शुरु कर दी थी। 24 नवंबर को 252 क्विंटल धान जब्त किया था। अब तक कुल 4 प्रकरणों में 994 क्विंटल धान पकड़ा जा चुका है, जिसकी कीमत 14.86 लाख रुपए है। चार ट्रक भी जब्त किए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *