भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग बलराम हिरवानी के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के नेतृृत्व में 7 नवंबर को यातायात पुलिस दुर्ग-भिलाई द्वारा दो पहिया वाहन में सैलेंसर मॉडीफाई करने वाले बाईकर्स एवं प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर के प्रमुख 5 स्थानों पर मोर्चा प्वाइंट बनाकर कार्यवाही की गयी। यातायात भिलाई प्रभारी निरीक्षक श्रीमती श्रुति सिंह के द्वारा चन्द्रमौर्या चौक में, यातायात दुर्ग प्रभारी निरीक्षक सुश्री लता चौरे के द्वारा दुर्ग थाना के सामने, यातायात भिलाई 3 प्रभारी निरीक्षक बसंत खलखो के द्वारा कुम्हारी थाना के सामने, निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा ग्लोब चौक में कार्यवाही किया गया इस प्रकार सैलेंसर मॉडीफाई करने वाले बाईकर्स एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले कुल-200 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही कर सायलेन्सर एवं प्रेशर हार्न जप्त कर चालानी कार्यवाही किया गया।