भिलाईनगर। निगम क्षेत्र अंतर्गत समस्त जोन क्षेत्रों के वार्ड मे चयनित स्थलों के माध्यम से बीपीएल राशन कार्ड का वितरण कार्य किया जा रहा है। आयुक्त रघुवंशी ने समस्त जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर वितरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा वितरण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी टी.पी.लहरे ने बताया कि, जिन स्थलों पर पहले शिविर लगाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए गए थे उन्हीं स्थलों पर राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है ताकि राशन कार्डधारियों को कार्ड प्राप्त करने में अड़चन न हो इसके लिए निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में स्थान चयनित किया गया है। राशन कार्ड का कार्य देख रहे सुरेश देवांगन ने बताया कि, नेहरू नगर जोन 1 में 8436 वैशाली नगर जोन 2 में 8462, मदर टैरेसा नगर जोन 3 में 8807, शिवाजी नगर जोन 4 में 11393, सेक्टर 6 जोन 5 में 3702 तथा रिसाली जोन 6 में 7116 इस प्रकार कुल 47116 नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने शिविर में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर वितरण कार्य करने कहा है।