चीफ जस्टिस के पास अब केवल पांच कार्य दिवस बचे हैं
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अब मामलों की जल्द सुनवाई के लिए सभी जरूरी मामलों को जस्टिस एस ए बोब्डे के समक्ष भेज दिया है। चीफ जस्टिस के पास अब केवल पांच कार्य दिवस बचे हैं।
उसके बाद आज जस्टिस बोब्डे के समक्ष दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया गया। जस्टिस बोब्डे ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। लेकिन याचिकाकर्ता ने कहा कि मीडिया वकीलों को बदनाम कर रहा है इसलिए इस याचिका पर सुनवाई हो। उसके बाद जस्टिस एसए बोबडे ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।