धमतरी। केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ शहर ब्लाक एवं धमतरी ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाते हुए धान प्रति क्विंटल 2500 रूपये खरीदने का निर्णय लिया है। लेकिन केन्द्र में बैठी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छल करने लगी है। यहां के चावल को लेने से इंकार कर रही है जिसका प्रभाव किसानों के कार्य एवं जीवन शैली पर पड़ेगा। केन्द्र सरकार जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब चावल और धान लेते रहे। अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद धान और चावल लेने से इंकार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के एक-एक दाने को खरीदने वचनबद्ध है। केन्द्र सरकार अपने हिस्से की राशि देने से पीछे हट गई है।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेरणा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले अध्यक्षद्वय नरेश जसूजा, योगेश लाल, नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह के नेतृत्व में बिलाई माता मंदिर पास गौशाला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरुमुखसिंह होरा, जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज महावर के मार्गदर्शन में दिया गया । धरना को गुरुमुख सिंह होरा, मोहन लालवानी, अनुराग मसीह, मदनमोहन खण्डेलवाल, आत्माराम लोनहारे, हरमिंदर छाबड़ा, विजय देवांगन, प्रभारीद्वय वीरेंद्र कोसरिया, राजकुमार अग्रवाल, राकेश देवान, अशरफ रोकडिय़ा, निखलेश देवान, गौतम वाधवानी, तिलक सोनकर, टोपेश्वर देवांगन, आवेश हाशमी, दीपक सोनकर, शिवओम बैगा ने संबोधित कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के धान को 2500 रुपये में क्रय निर्णय को साहसिक कदम बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, गलत आर्थिक नीतियों के फलस्वरूप देश मे छाई आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए निंदा की । साथ ही भूपेश सरकार के निर्णय के तहत 13 नवम्बर को मोदी के खिलाफ सडक़ की लड़ाई हेतु सडक़ मार्ग से ही दिल्ली जाने के लिए किसानों से जनता से, कार्यकर्ताओ से आव्हान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धमेश्वरी साहू, पवन लिखी, विजय गोलछा, शरद लोहाना, राहुल बख्तानी, राजू कुरैशी, दुष्यंत घोरपड़े, बसन्त सिन्हा, शरीफ रोकडिय़ा, मधुकांत राठौर, बृजेश जगताप, सूर्याराव पवार, तनवीर कुरैशी, अजय वर्मा, भूषण तेली, प्रतिमा कोसरे, आलोक जाधव, द्वारका तारक, जय गिदवानी, अहमद रजा, रेखा शांडिल्य, मुकेश नागेश गुड्डा पेन्ड्रिया, भोला खापर्डे, सलीम रोकडिय़ा, हितेश सोरी, विक्की वाल्मीकि, उदित साहू, राजा देवांगन, हेमलाल निर्मलकर, लखन पटेल, कैलाश सोनकर, संजय डागौर, श्यामलाल,अनिल कुरे,वीरू महाजन,संजू साहू,गजानंद सोनकर,दिग्विजय पवार,योगेश शर्मा, रवि चन्द्रवंशी,वोमेश यादव, इंद्र कुमार पेन्ड्रिया, देवेंद्र यादव,जितेंद्र खटवानी, अमन सोरी,योगेश ढीमर, गोपाल विष्णु प्रसाद शर्मा, प्रफुल्ल साहू, चरण जगत, तुलसीराम सलाम, मनीराम जगत,सूरज गहेरवाल,रितुराज जगत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन योगेशलाल व विक्रांत शर्मा एवम आभार प्रदर्शन नरेश जसुजा ने किया । कार्यक्रम स्थल पर ही तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।