जयपुर। अरब सागर से उठकर गुजरात की ओर से बढ़े चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण राजस्थान के मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार और गुरुवार तड़क राजस्थान में कहीं ओले तो कहीं भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 6 नवंबर की रात और 7 नवंबर की सुबह तक के लिए राजस्थान के कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में भारी बारिश की आशंका को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी कर रखा था।
बता दें कि उदयपुर से गुजरात जाने वाले हाईवे पर स्थित परसाद, ऋषभदेव और खेरवाड़ा इलाके में सुबह से तेज बारिश चल रही है। राजधानी जयपुर में भी गुरूवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। नरैना क्षेत्र में बिजली गर्जना के साथ बारिश ( हो रही है। इससे शादी समारोह मे लगे टेन्ट शामियाने भीग गए और शादी वालों की मुश्किलें बढ़ गई है।
वहीं तूफान के असर से प्रदेश के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बुधवार दोपहर बाद मौमस पलट गया। दोनों जिलों में कई जगह बारिश हुई और चने के आकार के ओले भी गिरे। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस दौरान ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई।