रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भाटापारा के खम्हरिया ग्राम के नितेश मलहरे को श्रवण यंत्र प्रदाय किया। उल्लेखनीय है कि नितेश की श्रवण शक्ति की क्षमता मात्र दस प्रतिशत है। इलाज के दौरान उनके परिजनों को चिकित्सकों ने श्रवण यंत्र लगाने की सलाह दी। नितेश के पिता हरिराम मलहरे मजदूरी का कार्य करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर और असमर्थ है। श्री मलहरे ने बताया कि एक कान में मशीन लगाने के लिए करीब 29 हजार रूपए और दोनों कानों में मशीन की कीमत करीब 58 हजार रूपए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितेश मलहरे को श्रवण यंत्र प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। नितेश के पिता हरि राम मलहरे ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनकी इस सहृदयता के प्रति आभार व्यक्त किया।