रकम दोगुना करने के नाम पर ग्रामीण से 12 लाख की ठगी

पीड़ित की शिकायत पर एक आरोपी गिरफ्तार,2 अन्य की तलाश जारी
चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़।
एमडी इंडिया रियल स्टेट में रकम दोगुना करने के नाम पर ग्रामीण से 12 लाख की ठगी करने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तार किया है।वही टीम एक दो अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकुरदा निवासी सुदामा नायक को जमीन अधिग्रहण के नाम पर करीब 20 लाख रूपए मिले थे।ऐसे में साल 2009 में इसकी जानकारी आमगांव के शशिभूषण मिश्रा को मिली।जिसपर शशिभूषण, उत्तम प्रसाद डनसेना और उत्तम की पत्नी प्रेमलता ने एक योजना बनाया और ग्रामीण से संपर्क कर एमडी इंडिया रियल स्टेट में रकम जमा करने पर कुछ साल में दोगुना होने की बात कही गई।जिसपर ग्रामीण इनके झांसे में आ गया और 2009 में 6-6 लाख के दो चेक इनको दिया। इन्होंने पीड़ित को एग्रीमेंट के दस्तावेज भी दिया।जिसमें 2018 में भुगतान होने का उल्लेख था।साल 2018 में पीड़ित ने उत्तम और अन्य लोगो से उसके रकम की मांग किया गया।जिसपर इनके द्वारा टाल मटोल किया।ऐसे में पैसे नही मिलने पर सुदामा ने 15 दिन पहले चक्रधरनगर थाना में इसकी शिकायत की गई।जांच उपरांत पुलिस ने बुधवार को बैसपाली निवासी उत्तम प्रसाद डनसेना को गिरफ्तार किया गया है।वही शशिभूषण ओर उत्तम की पत्नी प्रेमलता की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 420,छ. ग निक्षेपक संरक्षक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *