बाइक चोर दूसरी दफा गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर..

पूंजीपथरा पुलिस को मिली सफलता
रायगढ़।
पूंजीपथरा पुलिस ने बुधवार को एक बाइक चोर को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । घरघोड़ा पुलिस, आरोपी को पूर्व में बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी थी ।
मिली जानकारी के अनुसार किशोर कोक निवासी उज्जवलपुर पूंजीपथरा की मोटर सायकल पैशन प्रो OD17L -4304 2 अक्टूबर को सुबह गेरवानी रमेश कुमारअग्रवाल के दुकान के सामने से चोरी हो गई थी । खोजबीन दौरान किशोर कोक को घरघोड़ा पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी होने पर घरघोड़ा थाना जाकर पता किया, इसकी बाइक सहित 06 बाइक दो आरोपी विनोद गुप्ता छोटे गुमडा घरघोडा का तथा कृष्णा झरिया सोखामुडा धरमजयगढ से जप्त किया गया था, आरोपियों का एक साथी सुनील यादव फरार था। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था । प्रार्थी किशोर कोक की बाइक चोरी के संबंध में 23 अक्टूबर को पूंजीपथरा पुलिस ने धारा 379,34 IPC पंजीबद्ध किया गया था । आरोपी कृष्णा झरिया पिता महेशराम झरिया उम्र 43 साल निवासी सोखामुडा धर्मजयगढ़ के जमानत पर रिहा होने की जानकारी पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया गया । आरोपी द्वारा बाइक चोरी करना कबूल करने पर बुधवार की शाम को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *