बीजापुर। पुलिस-माओवादी एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी माओवादी के मारे जाने की खबर आई है। जनमिलिशिया कमांडर संतोष पोडियम एनकाउंटर में मारा गया है। घटनास्थल से रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।
सूत्रों के अनुसार, जो माओवादी मारा गया है, वह एएसआई और रेंजर की हत्या समेत कुटरू और जांगला इलाके में हुई कई नक्सल वारदातों में शामिल था। डीआरजी और जिला बल के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में आज उसके मारे जाने की खबर आई है। कुटरू थानाक्षेत्र के दरभा के जंगलों में आज तड़के सुबह एनकाउंटर हुआ, जिसमें नक्सली संतोष पोडियम मारा गया। एसपी कमलोचन कश्यप ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।