रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर चल रहे बयान पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में एक ही नेता राहुल गांधी हैं, जिसकी केरल से लेकर कश्मीर तक खुद की पहचान है। हिंदुस्तान को जानना समझना छोटी बात नहीं है, इतने लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में काम किये हैं। उनसे ज्यादा संपर्क वाला और कोई नेता नहीं है इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व की बात हो या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की राहुल गांधी से उपयुक्त कोई नहीं हो सकता।