नईदिल्ली। देश में कोरोना माहामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लगातार तेजी से कोरोना पांव फैला रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,039 लोगों की जान चली गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,74,703 हो गई है। इसमें कोरोना के 9,62,640 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,01,6521 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 95,542 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।