रायपुर। बिलाईगड़ के विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के पिता रामजी राय की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। संसदीय सचिव के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रायपुर स्थिति एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सोमवार को रामजी राय की मौत हो गयी। रामजी राय के मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।