नई दिल्ली। देश की जनता को महंगाई के कारण थोड़ी राहत का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि डीजल की कीमतों में कमी आई है। डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने शनिवार को डीजल की कीमत में कमी की है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमशः 81.14 रुपये, 87.82 रुपये, 82.67 रुपये और 84.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल की कीमत क्रमशः 71.82 रुपये, 78.27 रुपये, 75.32 रुपये और 77.21 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 81.64 रुपये, गुरुग्राम में 79.32 रुपये, लखनऊ में 81.54 रुपये, पटना में 83.79 रुपये और जयपुर में 88.29 रुपये प्रति लीटर है। जबकि नोएडा में डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में 72.29 रुपये, लखनऊ में 72.05 रुपये, पटना में 77.23 रुपये और जयपुर में डीजल 80.72 रुपये प्रति लीटर है।
पिछले जुलाई की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने केवल डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। इस वजह से डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। अब 3 सितंबर से डीजल तीन बार में 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
अगस्त महीने में 13 दिनों के लिए पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए थे। पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने के मध्य अगस्त से बढ़नी शुरू हुईं जो 1 सितंबर तक जारी रहीं। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें, तो पिछले 13 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.65 पैसे प्रति लीटर थी, लेकिन पेट्रोल की कीमत छह के लिए नहीं बढ़ी थी दिन।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। आप पेट्रोल और डीजल की दैनिक दर एसएमएस से भी जान सकते हैं (How to check Diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 पर आरएसपी भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 पर सूचना भेज सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice पर लिखकर और इसे 9222201122 नंबर पर भेजकर इसकी कीमत जान सकते हैं।