नईदिल्ली।भारत में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है राहत भरी खबर यह है कि भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है रिकवर मरीजों के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।
भारत में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42 लाख को पार कर गई है वहीं अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,91,894 है भारत में ठीक होकर घर वापस लौटने वाले मरीजों की संख्या 42,05,201 है।
हालांकि मृतकों की बढ़ती संख्या सरकार के माथे पर चिंता के बल ला रही है. शनिवार को दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुईं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार देश में शुक्रवार से शनिवार के बीच 1,221 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 85,625 हो गई
अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 69,25,941 है, जिसमें से 41,91,894 ठीक हो गए हैं जबकि 203,171 की मौत हो गई है और 25,30,876 केस एक्टिव हैं फिलहाल कोरोना के मामले में अमेरिका नंबर एक है वहीं दूसरे नंबर पर भारत में फिलहाल 53,05,475 पुष्ट मामले हैं, जिसमें से 10 लाख 14 हजार 649 केस एक्टिव हैं।