मथुरा, 13 अक्टूबर (भाषा) मथुरा जनपद में पुलिस ने वृन्दावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी आनन्द गोस्वामी और उनके पुत्र छोटू गोस्वामी के खिलाफ एक रसोइए की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। गोस्वामी के यहां यजमानों के लिए भोग-प्रसाद तैयार की जाने वाली भोजनशाला में काम करने वाले एक कारीगर के परिजन ने उनके विरुद्ध यह कहते हुए शिकायत की थी कि मृतक उनके यहां अपनी नौकरी के तनख्वाह के बकारया 85 हजार रुपये मांगने गया था। लेकिन दूसरे दिन उसकी लाश पुलिस चौकी के समीप मिली। वृन्दावन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘‘शुक्रवार की सुबह बांकेबिहारी पुलिस चौकी के निकट एक युवक का शव मिला था। उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। लेकिन बाद में उसकी पहचान जहांगीरपुर गांव निवासी सोनू मानसिंह (32) के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम में उसकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग सका। इसलिए उसके शव से प्राप्त विसरा सुरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।’’ जहांगीरपुर गांव निवासी मृतक के पिता मानसिंह ने शनिवार को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनका पुत्र कुछ माह पूर्व तक बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आनन्द गोस्वामी के यहां भोजनालय में कारीगर का काम करता था। मानसिंह का कहना है कि नौ अक्टूबर की रात सोनू, आनन्द गोस्वामी व उसके पुत्र छोटू गोस्वामी से अपना बकाया 85 हजार रुपये लेने उनके यहां गया था। तब उन दोनों ने उसे बुरी तरह से मारा-पीटा तथा उससे जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद अगले ही दिन 10 अक्टूबर को उसकी लाश चौकी के पास पड़ी मिली थी। सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी आनन्द गोस्वामी व उनके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’’
Source: Uttarpradesh