लोगों में भरोसा कायम करने के लिए गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया 'गुड मॉर्निंग कैंपेन'

शफी आजमी, गोरखपुर
सूबे के आम लोगों का भरोसा जीतने और लोगों के मन में पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना लाने के लिए ने एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है। गोरखपुर पुलिस के अधिकारियों ने जिले में सुबह के वक्त निकलने वाले लोगों के लिए ‘गुड मॉर्निंग कैंपेन’ की शुरुआत की है। इस क्रम में जिले के थानेदारों ने रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले शहरवासियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में चर्चा भी की।

गोरखपुर में इस खास अभियान की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता की पहल पर हुई है। एसएसपी के निर्देश पर रविवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने लोगों से मुलाकात के लिए तमाम थानों के प्रभारी सड़क पर निकले। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने इस बारे में ‘एनबीटी’ को बताया कि इस अभियान को चरणबद्ध रूप में शहर में चलाया जाएगा।

चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा अभियान
एसपी सिटी ने कहा कि चूंकि कई बार रात के वक्त पुलिसकर्मियों को अलग-अलग ड्यूटी पर तैनाती भी दी जाती है, ऐसे में इसे रोजाना चलाना व्यवहारिक नहीं है। लेकिन लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को बढ़ाने के लिए आने वाले वक्त में चरणबद्ध तरीके से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *