सैमसंग गैलेक्सी M51 हुआ लॉन्च, 4 रियर कैमरे और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द आएगा भारतीय बाजार में…

मुंबई। आज दोपहर 12 बजे आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। इस फोन में इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Galaxy M51 की सबसे बड़ी खूबी इसमें दी गई 7,000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अभी इस फोन को जर्मनी के मार्केट में उतारा गया है। जर्मनी में सैमसंग की वेबसाइट पर Galaxy M51 को लिस्ट कर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस नए स्मार्टफोन को सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने ऐमजॉन इंडिया पर गैलेक्सी एम51 को टीज करना शुरू कर दिया है।
गैलेक्सी एम51 की कीमत-
सैमसंग गैलेक्सी 51 को जर्मनी में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है। वहां इसकी कीमत 360 यूरो (करीब 31,500 रुपये) है। फोन वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 25-30 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
गैलेक्सी एम51 के स्पेसिफिकेशन्स-
गैलेक्सी एम51 में 6.7 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड+ इन्फिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन के टॉप सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है. सैमसंग के इस नए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी एम51 ऐंड्रॉयड 10 आधारित OneUI पर चलता है।
गैलेक्सी एम51 में पीछे की तरफ चार कैमरे हैं. इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सैमसंग ने एम-सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 7000mAh की दी है, जो 25 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर इसके साइड में दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *