चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी,दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

धमतरी। धमतरी के आमापारा में भाईदूज की रात हुए चोरी के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी रफीक खान और विशाल बंजारे को गिरफ्तार किया है। वही आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात सहित नगदी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी साल्हेवार पारा के रहने वाले है और आदतन चोर है फि लहाल दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्रार्थी बलदेव सोनी पिता स्व.विजय कुमार सोनी निवासी दुर्गा मंदिर के पास आमापारा धमतरी जिला धमतरी ने थना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12 बजे घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि व बच्चो के साथ भाईदूज त्यौहार मनाने पाण्डुका गरियाबंंद गया था तथा सामने कमरा जिसमें उसका पालतू कुत्ता था उसकी चाबी अपनी भाभी को दिया था कि 30 अक्टूबर 2019 को सुबह 8:30 बजे उसके उसके घर का दरवाजा का ताला टूटा हआ होने की जानकारी उसकी भाभी से फोन के माध्यम से मिलने पर तत्काल वापस धमतरी आरक देखा तो सामने का दरवाजा का ताला, तीन अन्य कमरे का ताला एवं दो आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला जिसमें भगवान कमरे में रखी आलमारी के लॉकर में रखे 1 नग नेकलेस वजनी 22 ग्राम कीमती 60000 रूपये, 1 जोडी कंगन वजनी 24 ग्राम कीमती 62000 रूपये, एक जोडी झुमका चैन सहित वजनी 17 ग्राम कीमती 50000 रूपए 1 नग चैन वजनी 10 ग्राम कीमती 30000 रूपए दो नग अंगुठी वजनी 9 ग्राम कीमती 27000 रूपए, चांदी का सामान 1 जोडी पायजेब वजनी 30 तोला कीमती 20000 रूपए 1 जोडी पायल वजनी 20 तोला कीमती 14000 रूपये, 4 जोडी बिछिया वजनी 10 तोला कीती 4000 रूपए, चांदी का सिक्का वजनी 6 तोला कीमती 2000 रूपए, एवं अन्य सामान नये कपडे, पेनड्राईव चार नग , रेम चार नग, ईयरफोन कीमती 4000 रूपए व नगदी रकम 80000 रूपए जुमला कीमती 3,53,000 रूपये को दिनांक 29/10/19 के रात्रि 11 बजे से दिनांक 30/10/19 के सुबह 8:30 बजे के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 477/19 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक बालाजीराव सोमावार को मिलने पर अज्ञात चोरो की पतासाजी कर चोरी गये सोने चांदी के गहने एवं नगदी रकम की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गगन वाजपेयी के साथ थाना स्टाफ एवं तकनीकी टीम को लगाया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल प्रार्थी के मकान दुर्गा मंदिर के पास आमापारा धमतरी के आसपास तकनीकि साक्ष्यो को एकत्रित कर सीसी टीव्ही कैमरा का फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने के साथ साथ सुक्ष्मता से जांच करने पर प्राप्त सबूतों के आधार पर सिटी कोतवाली एवं सायबर तकनीकि सेल की संयुक्त टीम तैयार कर चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टी के द्वारा संदेहियो से पुछताछ के दौरान संदेही विशाल बंजारे एव ंरफीक खान के ऊपर उक्त चोरी मे संलिप्तता का पूर्ण संदेह होने पर अभिरक्षा में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर विशाल बंजारे एवं रफीक खान ने दिनांक 29 अक्टूबर की रात्रि में प्रार्थी बलदेव सोनी के घर अंदर घुसकर दरवाजा का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, सिक्का, एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से एक नग नेकलेस, एक जोडी कंगन, एक जोडी झुमका चैन सहित, एक नग चैन, एक नग अंगुठी एवं चादी का सामान एक जोडी पायजेब, बिछिया जोडी एव नगदी रकम 16629 रूपये बरामद किया कगया है तथा आरोपी विशाल बंजारे पिता प्रहलाद बंजारे 22 वर्ष जैतखाम के पास साल्हेवारपारा धमतरी एवं रफीक खान पिता गुफरान खान 28 वर्ष बनियापारा धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक बालाजीराव के निर्देश एवं एएसपी मनीषा ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गगन वाजपेयी व संयुक्त टीम के सउनि संजय लांजे, आरक्षक सागर मिश्रा, देवेन्द्र राजपूत, मनीष शर्मा, प्रआर प्रदीप सिंह, प्रहलाद बंछोर, आरक्षक कुलदीप सिंह, दीपक साहू द्वारा अज्ञात चोरो का पता तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने एवं उसके कब्जे से चोरी गये माल मशरूका को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *