तीनों जिलों के देवी देवताओं को किया जायेगा आमंत्रित
धमतरी। वीर मेला समिति राजा राव पठार की आवश्यक बैठक गोंडवाना भवन सिंगारभाट कांकेर में आहूत की गई । बैठक में 8 से 10 दिसंबर तक मेला के सफल आयोजन हेतु तीनों जिला के देवी देवताओं को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान एवं प्रत्येक घरों से रुपए 20 सहयोग लिए जाने विभिन्न सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित किए जाने, प्रत्येक गांव में प्रचार प्रसार हेतु जिम्मेदारी, आगामी बैठक धमतरी जिला में किए जाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से आरएन ध्रुव महासचिव, युआर गंगराले कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार ठाकुर मीडिया प्रभारी, चंद्रकांता ध्रुवा जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला विष्णु नेताम, त्रिभुवन ठाकुर, वेदप्रकाश ध्रुव, नागेश्वर सलाम, रामचरण कोर्राम, हरख राम नाग, सुमेर सिंग नाग, रमाशंकर दर्रो, राजेश भास्कर, रमेश जुर्री, शिव नेताम, माखन नेताम, नारायण सिंह ओटी, जय सिंह नेताम, राम लाल सलाम, प्रेमलाल कुंजाम, गणेश राम ओटी, रामानंद कोसमा, बेद राम नागवंशी, शंकर पोटाई, भवानी शंकर ठाकुर, कन्हैया वट्टी, फरसराम, लोकेश्, मीनाक्षी नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।