15 नवम्बर से हो धान की खरीदी : रंजना

धमतरी। राज्य सरकार द्वारा केबिनेट में निर्णय किया है कि पूर्व में 1 नवम्बर से धान खरीदी की निर्धारित अवधि को पहले 15 नवम्बर, तत्पश्चात 1 दिसम्बर किये जाने की घोर भर्तस्ना विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू द्वारा कि गई है। उन्होंने कहा है कि धान खरीदी की तिथि में परिवर्तन किया जाना किसानों के साथ विश्वासघात है। एक तरफ सरकार किसान हितैषी होने का ढीढोंरा पीट रही है तो दूसरी तरफ धरती पुत्रों की मेहनत की उपज को खरीदने में टाल-मटोल कर रही। वैसे भी कृषक असमय वर्षा की मार से कराह रहे हैं, उसके ऊपर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को अपनी फसल को खेत में ही रखने या फिर कहीं ओर रखकर परिवहन का अतिरिक्त खर्चे करवाकर आर्थिक रूप से उनका कमर तोड़ रही है। श्रीमती साहू ने मांग की है प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान हित में खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ करते हुए किसानों के साथ न्याय करे। गौरतलब है कि विधायक रंजना साहू ने असमय बारिश से फसल को हुई क्षति के लिए कृषि मंत्री से मिलकर क्षतिपूर्ति प्रदान करने की मांग की थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों मुद्दे आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुखरता से उठाने के संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *