स्वास्थ मिशन की डायरेक्टर प्रियंका ने किया अस्पताल का निरीक्षण

धमतरी। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की एमडी आईएएस प्रियंका शुक्ला शनिवार को जिले के दौरे पर रही। विभिन्न पीएचसी, सीएचसी के निरीक्षण के बाद वे अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होने यहां की इन्फ्रास्क्ट्रचर, सुविधाओं की जानकारी लेते हुए भविष्य में किये जाने वाले कार्यो को भी समझा। उनके साथ स्वास्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, सीएमएचओं डा.डीके तुर्रे सहित जिला अस्पताल के स्टाफ मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला जिले के दौरे पर है वे शनिवार को जिले के अलग अलग जगहों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओ का जायजा लिया। इधर डायरेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला जिला अस्पताल भी पहुँची लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल में उन्होंने महज चंद मिनट का समय दिया और आनन फ ानन में जायजा लेकर चलते बनी। उम्मीद थी कि जिला अस्पताल का निरीक्षण कर यहां के स्वास्थ्य सेवाओं को समझती लेकिन ऐसा नही हुआ। स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के लिए वह जिला अस्पताल पहुंची जहां जिला प्रशासन और अस्पताल के तमाम डाक्टरो के साथ मिनी भवनो को देखा। इस दौरान लैब में कुछ सुधार की सलाह दी। महज 10 से 15 मिनट के भीतर डायरेक्टर ने अपना दौरा पूरा कर लिया और लौट गईं। आखिर में जब पत्रकारो ने उनसे कुछ सवाल करने चाहे तो उन्होने बातचीत से ही इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *