रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष का कार्यभार सम्हाल लिया है। उन्होंने शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से चार्ज ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना के कार्यक्रम में कोरबा और 21 जुलाई को सरगुजा प्रवास पर थे। करोना संक्रमण के कारण रायपुर नगरनिगम क्षेत्र में लॉकडाउन लागू है और पाठ्यपुस्तक निगम के कार्यालय को भी अन्य कार्यालयों की तरह फिलहाल बन्द रखा गया है । इसी वजह से श्री त्रिवेदी ने शिक्षामंत्री के निवास पर ही उनसे चार्ज लिया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने श्री त्रिवेदी को उनकी इस नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वे सभी नियमों का पालन करते हुए पाठ्यपुस्तक निगम कार्यालय अपना कामकाज शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में निगम, मण्डलों और आयोगों में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्तियां की थी। श्री त्रिवेदी के दीर्घकालीन अनुभवों और उनकी प्रशासकीय दक्षता को देखते हुए उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।