रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या से अब अधिकारियों के होश उडऩे शुरू हो गए हैं। मरीजों की बाढ़ आ जाने के बाद अब राज्य शासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद शहर में कोरोना संक्रमण की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शहर के एम्स, मेकाहारा, कालीबाड़ी और जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दूसरी ओर नागरिकों में अभी भी जागरूकता की कमी देखी जा रही है। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद इसकी रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में भी लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। बहरहाल शहर के कालीबाड़ी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के लिए ऐसे संदिग्ध व्यक्ति पहुंच रहे हैं, जिन्हें आशंका है कि उन्हें कोरोना हो सकता है। इन संदिग्धों में से अधिकांश ऐसे हैं जो कहीं न कहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के आसपास आए हों या उनके घर के आसपास रहते हों। इन लोगों को जांच के लिए शहर में ही चार अस्पताल में सुविधा मुहैया कराई गई है। शहर के एम्स, मेकाहारा, कालीबाड़ी अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल में भी जांच की सुविधा उपलब्ध है। कालीबाड़ी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों लोग अपने स्वास्थ्य की जांच व विशेषकर कोरोना संक्रमण की आशंका में जांच के लिए पहुंच रहे हैं।