नई दिल्ली। देश में कोरोना का खर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज देश भर में कोरोना के 22 हजार नए मामलोक की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा दो लाख (2,11,987) पार कर गया है, जिसमें से प्रदेश में अभी 87,699 एक्टिव केस हैं और 1,15,262 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच संक्रमण से 9026 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस महामारी के मरीजों का आंकड़ा सात लाख के पार पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटे में देश में कोविड-19 के 22,252 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 467 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या अब 7,19,665 हो गई है। हालांकि एक अच्छी बात ये है कि कुल मरीजों में 4,39,948 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं और कुल 20,160 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
कोरोना के कारण 11 मार्च को पहली मौत हुई थी। शुरुआती 10 हजार मौते होने में 97 दिन लगे थे, लेकिन पिछले 19 दिनों में यह आंकड़ा 10 से 20 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच एक अच्छी खबर यह आई कि बांग्लादेश की कंपनी ग्लोब बायोटेक लिमिटेड ने उम्मीद जताई कि इस साल दिसंबर तक कोविड-19 वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।
देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को आया था। इसे 7 लाख होने में 158 दिन लगे। अब हर 5 दिन में एक लाख मरीज बढ़ रहे हैं। यदि इसी रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो इस महीने यह आंकड़ा 12 लाख के पार जा सकता है। अभी देश में रिकवरी रेट 60 फीसदी से ज्यादा हो गया है। वहीं, डेथ रेट 2.82 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर 100 मरीजों में से सिर्फ 3 की ही जान नहीं बचाई जा पा रही है।।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में है, जहां मरीजों का आंकड़ा दो लाख (2,11,987) पार कर गया है। प्रदेश में अभी 87,699 एक्टिव केस हैं और 1,15,262 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच संक्रमण से 9026 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों की सूची में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां मरीजों का आकड़ा एक लाख (1,14,978) पार कर गया है। राज्य में 66,571 मरीज ठीक हो चुके हैं और 46,836 एक्टिव केस हैं। तमिलनाडु में कोरोना से 1571 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में सोमवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल्रे है। जिससे प्रदेश में 1 लाख 85 हजार 399 व्यक्तियों का सैम्पल परीक्षण किया गया है, जिसमें से 3 हजार 305 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 2 हजार 644 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 647 मरीजों का उपचार जारी है। छत्तीसगढ़ में अबतक 14 लोगो की कोरोना वायरस से मौत हुई है।