फिर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल स्थिर

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर आज पेट्रोल- डीजल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज डीजल के रेट में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि पेट्रोल के दाम को स्थिर रखा गया है। यानि कि पेट्रोल आज भी देशभर में सात दिन पुरानी कीमतों पर उपलब्ध होगा। बता दें कि आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे और डीजल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
मालमू हो कि सरकारी तेल कंपनियों ने बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि की थी। जिसके बाद देशभर में प्रदर्शन देखने को मिले। इन प्रदर्शनों के बाद ही कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत देना शुरू किया था।
पेट्रोल की कीमत :
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.10 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
00 डीजल की कीमत :
इसी तरह दिल्ली में आज डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 80.78 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 79.05 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 75.89 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 77.91 रुपए चुकाना होंगे।
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *