बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खली हुए विधानसभा सीट मरवाही में उपचुनाव की तैयारियों में अब राजनितिक पार्टियां भी जुट गई है। मरवाही में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री कवासी लखमा, शिव डहरिया समेत कई बड़े नेता आज से दो दिनों के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर रहेंगे।
चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कई बैठकें और कार्यक्रम होंगे। पेंड्रा के हाईस्कूल के असेम्बली हाल में युवा कांग्रेस मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें आबकारी मंत्री कवासी लखमा, युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढी और महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी शामिल होंगे।
सभी नेता अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री शिव डहरिया भी 7 और 8 जुलाई को दो दिनी दौरे पर रहेंगे। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। साथ ही पेंड्रा और फिर गौरेला नगर पंचायतों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे।