बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महाधिवक्ता कार्यालय में एक कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कार्यालय के सभी स्टाफ का कोरोना परीक्षण कराया गया। सभी 151 स्टाफ में एक कोरोना संक्रमित और दो सैंपल को स्वास्थ्य विभाग ने निरस्त कर दिया, शेष 148 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विभाग से रिजेक्ट हुए सैंपल की पुनः सैम्पलिंग की जायेगी।
बता दें कि महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने दूसरी बार कोरोना सैंपल देकर जांच कराया है, इससे पहले एक बार और महाधिवक्ता ने कोरोना परीक्षण कारा लिया है, जो भी नेगेटिव आया था।