भिलाई। संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 नवम्बर को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सतर्कता विभाग द्वारा परिकल्पित कई प्रासंगिक विषय थे जिसमें से प्रत्येक प्रतिभागी को बेहतर ढंग से चुनना और बोलना था। महाप्रबंधक सीएंडआईटी श्रीमती भुवना चावला एवं महाप्रबंधक एमआरडी ज्ञानेश झा ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में संयंत्र कार्मिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा सामग्री एवं प्रस्तुति शैली अनुकरणीय रही। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार जे.डी.मानिकपुरी, सुश्री अमृता गंगराडे, दानी प्रसाद वर्मा और ओमवीर करण ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक सत्यब्रत कर एवं प्रबंधक एस.के.बिस्वाल द्वारा किया गया। महाप्रबंधक मानस कुमार गुप्ता ने स्वागत सम्बोधन दिया।