भिलाई। 12वीं राज्य स्तरीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दुर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। दुर्ग की सबजूनियर व जूनिवर वर्ग की टीमों ने अपने सभी मुकाबले जीतें। आज खेले गए सब जुनियर बालक वर्ग में दुर्ग व बलौदा बाजार के बीच मैच हुआ। इस मैच में दुर्ग ने बलौदा बाजार को 7-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में सब जूनियर बालकों ने रायगढ़ की टीम को 6-0 से हराया। वहीं सब जूनियर बालिकाओं ने रायगढ़ की टीम को 7-0 से हराया।
इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में दुर्ग की टीम ने रायगढ़ को 8-2 से हराया। वहीं जूनियर बालिकाओं ने रायपुर को 8-0 से हराया। वहीं अन्य मुकाबलों में बिलासपुर सबजूनियर बालिक ने रायपुर को 4-1 से, महासमुंद ने रायपुर को 6-1 से हराया। जूनिय बालक वर्ग में रायपुर ने बलौदा बाजार को 5-0 से, रायगढ़ ने रायपुर को 6-0 से व जूनियर बालिका बिलासपुर ने रायगढ़ को 2-1 से हराया। इसी प्रकार सीनियर महिला वर्ग में रायपुर ने महासमुंद को 4-1 से, बिलासपुर से रायगढ़ को 4-0 से तथा सीनियर पुरुष वर्ग में बिलासपुर ने महासमुंद को 6-4 से हराया।