भिलाई। संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा 31 अक्टूबर को मैत्रीबाग के मोमबत्ती गार्डन में स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा-छठवीं से बारहवीं तक के बीएसपी स्कूलों और इसके आसपास के विभिन्न स्कूलों से शालेय विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक एस.एम.उदंडकर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रात: 9.20 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था ईमानदारी- एक जीवन शैली। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 121 जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। अंचल के विख्यात कलाकार एस स्वर्णकार एवं डी.एस.विद्यार्थी ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के. करुण्या, प्रवलीन कौर, प्रीतल के एस और जोशना ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार आकांक्षा वर्मा, अभिमान एस नाथ, सलोनी अग्रवाल और रूपाली साहू ने जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी छात्रों को टोकन गिफ्ट प्रदान किए।