विधिवत पूजन के बाद रथ (बस) दंतेवाड़ा के लिए रवाना

रायपुर

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मंगलवार की सुबह दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली है, इसके लिए परिवर्तन यात्रा रथ (बस) को सोमवार सुबह 7:30 बजे भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से विधिवत पूजन कर गंतव्य स्थल की ओर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री श्री पवन साय सहित वरिष्ठजनों की मौजूदगी में दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया गया। रथ (बस) कल सुबह तक दंतेवाड़ा पहुंच जाएगी जहां से वह अपनी परिवर्तन यात्रा पर आगे बढ़ेगी।

दंतेवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी की इस परिवर्तन यात्रा के रथ को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। भाजपा की इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सूबे की सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करना है।