शराब के साथ 4 गिरफ्तार

जगदलपुर

थाना कोतवाली पुलिस को अर्टिगा कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में है कि सूचना पर टीम गठित कर उक्त टीम के द्वारा बताये स्थान धरमपुरा क्षेत्र एक अर्टिगा कार को घेराबंदी कर पकड़ गया। कार क्रमांक जेडवाय 17 टीएम 6811 के पीछे व सीट डिक्की में रखे सामान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब, बीयर बाटल, गोल्डन गोवा व्हीस्की, एवं गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं सिंबा स्ट्रांग केन बीयर कुल जुमला शराब मात्रा-79.160 एमएल अंग्रेजी शराब आरोपियो के कब्जे से बरामद कर कार सवार आरोपियों राम कुमार कश्यप, कमलोचन यादव, सुखचंद बघेल एवं मंगतू यादव निवासी देउरगावं उपरपारा व लामडागुडा जिला बस्तर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायालय भेजा गया।