पुसपाल लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

सुकमा

थाना पुसपाल अन्तर्गत ग्राम तालनार में 6 अगस्त की दरमीयानी रात में धारदार हथियारों से लैस अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव के व्यवसायी के घर घुसकर पति-पत्नि पर हमला करके व बंधक बनाकर डरा धमका कर लूट को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना पर अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध अप.क्र. 20/2023 धारा 394, 450 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर टीम गठीत कर इस घटना के आरोपियों का सुराग उड़िसा के कोरापुट जिले में मिलने पर अपराध में शामिल दो आरोपी 1 घासीराम हरिजन पिता सेलेखा साकिन किरमगुडा व 2 प्रदीप डोगंरी पिता प्रफुल साकिन मौसीपदर, दोनो थाना बीसींगपुर जिला कोरापुट को गिाफ्तार किया गया। पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ अपराध कारित करना कबूल करने पर कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।