छत्तीसगढ़ के पांच श्रमिकों का दल भी इसी ट्रेन में
रायपुर। अपने पूर्व घोषित ऐलान के तहत कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए स्पेशल टे्रन शुरू करा दिया है। इसमें गुजरात और सूरत शहर में फंसे 1200 श्रमिकों को लेकर एक विशेष टे्रन यूपी के लिए रवाना हो गई है। इस टे्रन में छत्तीसगढ़ के भी कुछ श्रमिक शामिल हैं। बताया जाता है कि यह स्पेशल टे्रन सभी श्रमिकों को अमेठी, सुल्तानपुर छोड़ेगी। यहां से श्रमिक अपने-अपने गृहग्रामों के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के श्रमिक यूपी से होकर छत्तीसगढ़ लौटेंगे। कांग्रेस ने कहा कि इसी तरह देश के अन्य स्थानों में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है। जल्द ही विभिन्न राज्यों की पीसीसी अपने-अपने क्षेत्र में फंसे श्रमिकों को निकाललने के लिए प्रयास तेज कर देगी।