सुकमा। आज जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस की जिला अध्यक्षा श्रीमति महेश्वरी बघेल ने प्रदेश सरकार के कार्यो को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं की सराहना की और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जितने भी कार्य किये है उनकी सराहना की । जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे संकट के समय मे भी सरकार गरीबों के साथ है जिसका परिणाम आप मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने में देश में प्रदेश अवल्ल है के रूप में देख सकते है । सरकार और प्रसाशन हर सम्भव प्रयास कर रही है अन्य प्रदेशों में फसे लोगो को लाने की । अब तक सैकड़ों लोगों को महाराष्ट्र , आंध्रप्रदेश , कर्नाटक व अन्य से लाया जा चुका है और उन्हें उनके नजदीकी क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है जहां उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि भाजपा विपक्ष में है और उनका काम है आरोप-प्रत्यारोप लगाना लेकिन सच्चाई यही है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है। हर मोर्च पर प्रदेश सरकार ने ठोस निर्णय के साथ ना सिर्फ कार्ययोजना लागू की बल्कि हर एक वर्ग के लोगों के हित में सोच कर कार्य किऐं है। हां यह बात अलग है कि शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंस की शिकायत जरूर आई लेकिन उसे भी ठीक करने का प्रयास जारी है।