रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अपने ट्वीटर एकाउंट में जारी बधाई संदेश में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लिखा-बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध धर्म के अनुयायियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। महात्मा बुद्ध जी ने लोगों को अहिंसा, समानता और बंधुत्व का संदेश दिया है, उनके विचार मूलय एक बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेंगे।
ज्ञात हो कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष राजधानी में विविध आयोजन होते आए हैं। यह पहला अवसर है जब बुद्ध पूर्णिमा जैसे पावन पर्व के बाद भी राजधानी में कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है। वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का पालन करते हुए आयोजक किसी भी तरह के बड़े आयोजन नहीं कर रहे हैं।