दंतेवाड़ा। जिले में शराब के नशे में धुत 02 बाईक सवार के सड़क हादसे में एक युवक जग्गू की मौत हो गयी है। वहीं 01 घायल हो गया है। जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 02 युवक जग्गू व लच्छु निजी काम से दंतेवाड़ा आये हुए थे। कल शाम वापस लैटने के दौरान दोनो युवकों ने शराब का सेवन कर लिया, नशे में धुत होने के बाद दोनो बाईक सवार गमावाड़ा पुलिया के पास बाइक सहित खेत मे जा गिरे, जिससे दोनों घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही 108 मौके पर पहुंच कर दोनों को उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जग्गू की मौत हो गयी, वहीं लच्छु की हालत गंभीर बताई जा रही है।