रायपुर। शहर में खुलेआम चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चोरों की नजर में अब शैक्षणिक संस्थान भी नहीं बचे हैं। मंदिरहसौद थाने से मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद महाविद्यालय मंदिर हसौद में कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने मानीटर सीपीयू कम्प्यूटर आदि कीमती 50 हजार की चोरी कक्ष का ताला तोड़कर की। उक्त मामले में डॉ. एस खान आयु 47 वर्ष पिता अब्दुल कसार खान निवासी आदर्श नगर मंदिर हसौद ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मंदिर हसौद थाने ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 एवं 380 के तहत मामला कायम किया है।