शैक्षणिक संस्थाओं को बेहतर करने स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा आवश्‍यक – डॉ. सिडाना

जनजातीय कार्य विभाग के निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की समीक्षा

  मंडला

कलेक्टर डॉ सलोनी सिड़ाना ने आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा सभी कार्यों को 30 सितम्बर तक पूर्ण करायें। संबंधित उपयंत्री कार्यों की गुणवत्ता की सतत मॉनीटरिंग करते हुये आवष्यक तकनीकि सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करने तथा समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों पर आवश्येक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला स्तर से दल बनाकर अब तक किये कार्य का मूल्यांकन 31 अगस्त तक पूर्ण करायें। संस्था के भवन सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में शाला शिक्षक भी भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आवश्यकक है।

संस्था के शिक्षक निर्माण तथा मरम्मत कार्य में सहयोग करते हुये समुचित मॉनीटरिंग भी करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधीक्षक आश्रम एवं छात्रावास में रहने वाले बच्चों को अपना समझें। अपनी जिम्मेदारी समझते हुये बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।