प्रभारी मंत्री 23 अगस्त को रहेंगे जिले के प्रवास

 शहडोल

मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजातीय कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल 23 अगस्त 2023 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे।

प्रभारी मंत्री 22 अगस्त 2023 को रात्रि 11:00 बजे सर्किट हाउस शहडोल आएंगे तथा रात्रि में विश्राम करेंगे। प्रभारी मंत्री 23 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ जनदर्शन एवं राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री सायं 4:00 बजे अमरपाटन जिला सतना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।