स्टेट बॉडी बिल्डर और पावर लिफ्टर चयन प्रतियोगिता 23 को

रायपुर

जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में 23 अगस्त को रात्रि 8 बजे स्टेट बॉडी बिल्डिंग और स्टेट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस की प्रतियोगिता का चयन ताम्रकार गोल्ड जिम में किया जाएगा। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में केवल रायपुर जिला के बॉडी बिल्डर और पावर लिफ्टर ही भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता वजन वर्ग के आधार पर होगा, चयनित बॉडी बिल्डर 3 सितंबर को राजनांदगांव स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे और पावर लिफ्टर 27 अगस्त को चिरमिरी स्टेट बेंच प्रेस की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रायपुर जिला के चयनित बॉडी बिल्डर और पावर लिफ्टर को ताम्रकार गोल्ड जिम में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयन प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से शिव मोहन शुक्ला, मुरली वैष्णव, हेमंत परमाले, ऊदल वाल्मीकि, लखपति सिंदूर, अमित रामटेके होंगे।