मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला सामने आने के बाद पहले से ही हंगामा मचा हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र में अब एक और घोटाले का अंदेशा जताया जा रहा है। राज्य में एक ज्वेलरी स्टोर बंद हो जाने से हजारों लोगों की मोटी कमाई फंस गई है।
इन लोगों ने स्टोर की दो स्कीमों में भारी-भरकम निवेश किया है, लेकिन स्टोर का मालिक पिछले चार दिनों से अपनी दुकानें बंद कर फरार है। लोगों की शिकायत के बाद जब ज्वैलरी स्टोर गुडविन स्टोर्स के मालिक सुनील कुमार और सुधीर कुमार के डोंबिवली स्थित आवास पर पुलिस पहुंची, तो घर पर ताला लटका पाया। इसके बाद इस इलाके में स्थित उनसे शोरूम को सील कर दिया गया। फिलहाल, ज्वेलरी स्टोर बंद होने से हजारों लोगों की जमा पूंजी फंस गई है और लोग अपने पैसे को लेकर परेशान हैं।